सड़क के बायें हाथ पर
फैलीं झुग्गियां
आँखें फेर लेने पर भी नज़र
से छिप न सकीं
थोडा ज़मीर को झकझोरा भी
फिर घर पहुंचे , AC चलाया ,
ऑर्गनिक फल का smoothie बनाया
Mozart सुनते हुए ज़मीर को सुलाया
फैलीं झुग्गियां
आँखें फेर लेने पर भी नज़र
से छिप न सकीं
थोडा ज़मीर को झकझोरा भी
फिर घर पहुंचे , AC चलाया ,
ऑर्गनिक फल का smoothie बनाया
Mozart सुनते हुए ज़मीर को सुलाया
No comments:
Post a Comment